मृदा अपरदन क्या है ? KP learning
मृदा अपरदन (Soil Erosion)
भू-क्षरण तीव्र गति से मिट्टी की ऊपरी जीवांशीय पर्त के कोमल तथा उपजाऊ अंशों का अपहरण कर उसे निर्बल तथा अनुपजाऊ बना देता है। "मिट्टी के उपजाऊ कणों को प्राकृतिक कारकों द्वारा हटाया जाना भी भू-क्षरण या भू-कटाव कहा जाता है।" बहता हुआ जल, पवन तथा हिमानी, जो लाखों टन मिट्टी बहाकर समुद्रों में पहुँचा देते हैं, इस कटाव के महत्त्वपूर्ण कारक हैं। भू-क्षरण से धीरे-धीरे भूमि की उत्पादक क्षमता नष्ट होती रहती है तथा उपजाऊ भूमि ऊबड़-खाबड़ एवं ऊसर में परिवर्तित हो जाती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें