आय मापदंड क्या है? KP learning
दोस्तों आज हम इस पोस्ट में आय मापदंड के बारे में पड़ेंगे।
Keywords
आय मापदंड क्या है?
आय मापदंड क्या होता है?
आय मापदंड के बारे में बताइए?
आय मापदण्ड - विकास के सम्बन्ध में अभी तक यह बात पूरी तरह से स्पष्ट हो चुकी है कि केवल 'आय' इसका पर्याप्त सूचकांक (indicator) नहीं हो सकती। औसत आय का मूल्यांकन करते समय इसका विरोधाभास भी उजागर हो चुका है कि कैसे यह प्रत्येक व्यक्ति की सम्पन्न्ता या विकास का सूचकांक नहीं हो सकती। प्रायः राज्यों का तुलनात्मक अध्ययन प्रति-व्यक्ति आय (औसत आय) के आधार पर किया जाता है, परंतु प्रति-व्यक्ति आय (या औसत आय) के आधार पर मानव-विकास का सही-सही मूल्यांकन नहीं किया जा सकता।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें