जलोढ़ मिट्टी और काली मिट्टी में अंतर बताइए KP learning
जलोढ़ मिट्टी और काली मिट्टी में अन्तर
जलोढ़ मिट्टी-- जलोढ़ या काँप मिट्टी में पोटाश, चूना एवं फॉस्फोरस का अंश पर्याप्त मात्रा में होता है, किन्तु इसमें नाइट्रोजन व जीवांशों की कमी पायी जाती है, तथापि यह मिट्टी अपनी उर्वरा शक्ति के लिए प्रसिद्ध है।
काली मिट्टी-- भारतीय प्रायद्वीप में विस्तृत काली मिट्टी का निर्माण अतीत में ज्वालामुखी से निकले लावा प्रवाह से हुआ है। इस मिट्टी में नमी धारण करने की क्षमता अधिक होती है। यह उर्वरा मिट्टी कपास की खेती के लिए सर्वोत्तम मानी जाती है। इसका रंग काला होता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें