जल संसाधन क्या है? KP learning
जल संसाधन
वर्षा के जल का कुछ भाग वाष्प बनकर पुनः वायुमण्डल में विलीन हो जाता है, कुछ जल भूमि द्वारा सोख लिया जाता है जिसे भूमिगत जल कहते हैं तथा शेष जल ढालू सतह से बहना आरम्भ कर देता है जिसे बहता हुआ जल (नदी या सरिता) कहते हैं। जल का कुछ भाग पोखरों, तालाबों, झीलों तथा अन्य जलाशयों में इक्ट्ठा हो जाता है। इस प्रकार भू-पृष्ठ पर तथा भू-गर्भ में पाए जाने वाले समस्त जल-भण्डारों को 'जल संसाधन' कहा जाता है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें