भव्य वापसी! अडानी एंटरप्राइजेज का स्टॉक 3 दिनों में लगभग दोगुना हो गया।

kplearning1.blogspot.com

 24 जनवरी को हिंडनबर्ग ने अडानी समूह के लिए निगेटिव रिपोर्ट जारी की। इस रिपोर्ट के बाद अडानी समूह और गौतम अडानी को काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। लेकिन अब अडानी कमबैक कर रहे है। दो दिनों से अडानी समूह के शेयरों में जबरदस्त तेजी लौटी है। गौतम अडानी की वापसी दुनिया के टॉप 20 अमीरों में हो गई है।

Come back Adani 

अमेरिकी शॉर्चट सेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग (Hindenburg) की निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अडानी समूह (Adani Group) की मुश्किलें बढ़ गई। अडानी समूह के शेयर प्राइस गिरने लगे। पिछले 10  दिनों में भूचाल आ गया। अडानी की कंपनियों के शेयर प्राइस गिरे तो मार्केट कैप भी घटकर आधा रह गया। खुद गौतम अडानी  का नेटवर्थ गिरकर 58 अरब डॉलर पर पहुंच गया। 24 जनवरी को उठा, लग रहा है अब  थमने लगा है। मंगलवार , 7 फरवरी से अडानी समूह के शेयरों में रिकवरी देखने को मिल रही है। दो दिनों में अडानी एंटरप्राइजेज  के शेयर दोगुने हो गए। बुधवार, 8 फरवरी को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर जबरदस्त तेजी के साथ खुले। बाजार के खुलते ही शेयर 1987 रुपये को पार कर गया। अडानी ग्रुप के अधिकांश शेयर पिछले दो दिनों से रॉकेट बने हुए है। शेयरों में तेजी के साथ गौतम अडानी की निजी संपत्ति भी बढ़ रही है। दो दिनों में अडानी का नेटवर्थ यानी उनकी संपत्ति 58 अरब डॉलर से चढ़कर 63.7 अरब डॉलर पर पहुंच गया है।

kplearning1.blogspot.com

टॉप 20 अमीरों की लिस्ट में अडानी फिर वापस आ गए

फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट  में गौतम अडानी की संपत्ति पल-पल बढ़ती दिख रही है।  गौतम अडानी की संपत्ति मजह तीन घंटों में 7.31 फीसदी तक चढ़ गई है। 8 फरवरी को खबर  12 : 30 बजे तक गौतम अडानी के नेटवर्थ में 4.3 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। यानी चंद घंटों में उनकी संपत्ति 3,55,46,61,65,000 रुपये बढ़ गई। अडानी की निजी संपत्ति में बढ़ोतरी के साथ ही वो फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स की लिस्ट में गौतम अडानी 20वें से 17वें नंबर पर पहुंच गए है। इसकी रफ्तार अभी जारी है। 




kplearning1.blogspot.com

इस पोस्ट में अगर कोई गलती हो गई हो तो हम आपसे माफी मांगते हैं। यह पोस्ट अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

 



टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हुक का नियम किया है और इसका सूत्र क्या होता है?

भगवान विष्णु को कमलनयन क्यों कहा जाता है?

रेलवे से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | railway gk in hindi