हिंडनबर्ग,कौन है इसका मालिक, कब बनी कंपनी और कैसे करती है काम?

अदानी नेटवर्थ में आई गिरावट के चलते अब वे अरबपतियों की लिस्ट में खिसककर 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं. आज हम आपको बताएंगे अकिरकार अदानी 21 पद पर कैसे आए।



अमेरिकी फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी के  को बड़ा झटका लगा है। उनकी नेटवर्थ में लगातार गिरावट आ रही है। Bloomberg Billionaires Index के मुताबिक, गौतम अडानी की नेटवर्थ में आई गिरावट के चलते अब वे अरबपतियों की लिस्ट में खिसककर 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं. उनकी कुल संपत्ति घटकर 61.3 अरब डॉलर रह गई है और बीते 24 घंटे में उन्हें 10.7 अरब डॉलर का नुकसान हुआ है।
हिंडनबर्ग का मालिक नाथन एंडरसन है 
नाथन एंडरसन नाम के एक शख्स ने अमेरिका की कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी से इंटरनेशनल बिजनेस में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद वो नौकरी की तलाश में जुट जाता है. उसे य डेटा रिसर्च कंपनी में    उसे नौकरी मिल जाती है. इस कंपनी में उसका काम पैसों के इनवेस्टमेंट से जुड़ा होता है।
साल 2017 में की कंपनी की शुरुआत

नौकरी करते हुए एंडरसन डेटा और शेयर मार्केट की गहराइयों को समझता है। उसे इस बात का अंदाजा हो जाता है कि शेयर मार्केट दुनिया के पूंजीपतियों का सबसे बड़ा अड्डा है। इसमें (शेयर मार्केट) काफी कुछ ऐसा हो रहा है जो आम लोगों की समझ से बाहर है। इसी वजह से एंडरसन के दिमाग में फाइनेंशियल रिसर्च कंपनी शुरू करने का आइडिया आता है. साल 2017 में एंडरसन हिंडनबर्ग नाम से एक कंपनी की शुरुआत करता है.

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

हुक का नियम किया है और इसका सूत्र क्या होता है?

भगवान विष्णु को कमलनयन क्यों कहा जाता है?

रेलवे से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | railway gk in hindi