राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में न करे गलती

 


ध्वज संहिता अधिनियम के अनुसार निम्नलिखित कृत्य राष्ट्रध्वज के सम्मान में कमी अथवा अपमान की श्रेणी में आते हैं- 

• किसी व्यक्ति अथवा वस्तु को सलामी देने के लिए ध्वज झुकाना । राजकीय शोक के अलावा इसे ध्वजदंड की आधी ऊंचाई पर फहराना । 

• राष्ट्रध्वज को पोशाक के रूप में पहनना अथवा कुशन, रूमाल, नैपकिन या किसी भी कपड़े पर छापना-काढ़ना ।

 • राष्ट्रध्वज में फूलों के अलावा कोई भी वस्तु सामग्री रखना, बांधना अथवा लपेटना । 

● किसी भी किस्म के वाहन, नाव, विमान अथवा ट्रेन, इमारत को राष्ट्रध्वज से ढकना ।

 • एक ही ध्वजदंड में राष्ट्रध्वज के अतिरिक्त कोई और झंडा फहराना । 

• किसी अन्य झंडे अथवा प्रतीक को राष्ट्रध्वज से ऊपर फहराना अथवा रखना । 

• कटे-फटे, घिसे अथवा अस्पष्ट रंग वाले राष्ट्रध्वज को फहराना। 

• किसी सभा में राष्ट्रध्वज को इस प्रकार फहराना चाहिए कि यह जनता को संबोधित कर रहे वक्ता की दाहिनी तरफ अथवा पीछे की ओर हो ।

       

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

बसंत पंचमी की पूजन विधि बसंत और पंचमी का महत्व और ?

हुक का नियम किया है और इसका सूत्र क्या होता है?

भगवान विष्णु को कमलनयन क्यों कहा जाता है?