क्रीडा ज्ञान परीक्षा registration

अगर आप भी क्रीड़ा भारती एगम रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं। तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।

परीक्षा की तारीख 11 सितंबर 2022 है और समय सुबह 10:00 बजे है।
क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा मोबाइल, कंप्यूटर व टैबलेट पर ऑनलाइन माध्यम से दी जाएगी।

 12 साल से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति परीक्षा में भाग ले सकता है परंतु पुरस्कार केवल 12 से 25 वर्ष की आयु वाले छात्रों को दिया जाएगा।

क्रीडा ज्ञान परीक्षा के पाठ्यक्रम में खेल एवं खिलाड़ीयों से संबंधित प्रश्न आएंगे। पाठ्यक्रम में स्वदेशी खेलों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा शुल्क – मात्र 20 रुपये( क्रीड़ा ज्ञान परीक्षा खेलों की जानकारी बढ़ाने के लिए ऑनलाइन परीक्षा है )

 शुल्क देने का माध्यम अगर उम्मीदवार किसी कारण ऑनलाइन माध्यम से हमसे नहीं जुड़ पाता है तो क्रीड़ा भारती के द्वारा अधिकृत कार्यकर्ता को परीक्षा शुल्क राशि देकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं।

परीक्षा के विषय में अहम जानकारी – परीक्षा शुल्क जमा करने और पंजीकरण कराने के बाद परीक्षा तिथि के दिन उम्मीदवारों को एक लिंक दिया जाएगा, जिसके खुलने पर 60 प्रश्नों का जवाब उन्हें 30 मिनट में देना होगा।

ऑनलाइन पंजीकरण के बाद परीक्षार्थी को मेल के माध्यम से भेजे गये आईडी पासवर्ड केवल परीक्षा के दौरान उपयोग किया जा सकेगा..
इनामी राशि

प्रथम पुरस्कार – 1 लाख रुपये (1 विजेता को)
द्वितिय पुरस्कार – 50-50 हजार रुपये (2 विजेताओं को)
तृतीय पुरस्कार – 11-11 हजार रुपये (6 विजेताओं को)
चौथा पुरस्कार – 5 हजार 100 रुपये ‘प्रति विजेता’ (30 विजेताओं को)

क्रीडा ज्ञान परीक्षा हेतु पंजीयन कैसे करें?
https://kreedabharati.org पर क्लिक करे ।
अब क्रीड़ा ज्ञान परिक्षा बटन पर क्लिक करे ।
अब register form खुलेगा उस पर ये सब ऑप्शंस होंगे ।
अपना नाम भरे ।
अपनी जन्मतिथि डाले ।
अपनी पर्सनल ईमेल आईडी डाले , एग्जाम के बारे में बात करने के लिए ।
अपना आधार कार्ड नंबर डाले।
अपनी 10 संख्या का मोबाइल नंबर डाले।
अपनी स्कूल स्कूल/ कॉलेज / इंस्टिट्यूट / का नाम डाले।
अपना सही पता डाले।
अब अपना राज्य फिर तहसील चुने ।
अपना पिन नंबर डाले।
फॉर्म भरने के बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक करे। आप फिर पेमेंट पेज पर चले जायेगे । दिए हुए तरीके में से पेमेंट करे और रजिस्ट्रेशन कम्पलीट करे।
Image 


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रेलवे से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर | railway gk in hindi

भगवान विष्णु को कमलनयन क्यों कहा जाता है?

हुक का नियम किया है और इसका सूत्र क्या होता है?