अंक पत्र संशोधन पर सीधे बात करेगा परीक्षार्थी से यूपी बोर्ड
अंक पत्र संशोधन पर सीधे बात करेगा परीक्षार्थी से यूपी बोर्ड।
अंकपत्र संशोधन प परीक्षार्थी सीधे बात करेगा बोर्ड प्रयागराज हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के अंकपत्र प्रमाणपत्रों में त्रुटि संशोधन प्रदेश भर में लंबित 59860 मामलों का निस्तारित करा के बाद यूपी बोर्ड अब नए मामले भी लंबित नहीं रहने देगा। यूपी बोर्ड के सचिव दिव्याकांत शुक्ला का मानना है कि त्रुटि में संशोधन के लिए दूर जिलों से क्षेत्रीय कार्यालय तक विद्यार्थी व उनके अभिभावक परेशान होते हैं। इस परेशानी को 'खत्म करने के लिए संशोधन की प्रक्रिया आनलाइन की जा रही है, ताकि किसी को क्षेत्रीय कार्यालय न आना पड़े। इसके साथ ही संशोधन के लिए आवेदन करने वाले परीक्षार्थी उनके मोबाइल नंबर पर यूपी बोर्ड से सीधे बात कर परखा आएगा कि निस्तारण में कोई अड़चन तो नहीं आई।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें