क्या होगा अगर पानी की जगह पर आग बरसने लगी
एक्सोप्लेनेट- हमारे सौरमंडल के बाहर भी कई सारे ग्रह स्थित हैं जिनकी खोज वैज्ञानिकों द्वारा की जा रही है ऐसे ग्रहों को ही एक्सोप्लेनेट कहा जाता है।
सौरमंडल में एक ग्रह ऐसा भी उपस्थित है जहां पर पानी के बजाय आग बरसती है। इस ग्रह का नाम कोरॉट-7बी (CoRoT-7b) यह एक्सोप्लेनेट धरती से 480 प्रकाश वर्ष दूर स्थित है इस एक्सोप्लेनेट की खोज फरवरी 2019 में हुई। इसका आकाश शनि ग्रह के आकार का है। इस एक्सेल प्लेनेट में वायुमंडल खनिजों से भरा हुआ है। जिसके कारण चट्टानों में बदल बनता है। इस एक्सोप्लेनेट पर कंकड़ और छोटे पत्थरों की बारिश होती है। यहां के धरातल का तापमान 1980 डिग्री सेल्सियस से लेकर 2300 डिग्री सेल्सियस तक होता है।
कोरॉट-7बी (CoRoT-7b)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें