आचार्य रामचंद्र शुक्ल का जीवन परिचय और उनकी रचनाएं
आचार्य रामचंद्र शुक्ल निष्पक्ष इतिहासकार सफल अनुवादक और महान शैलीकार थे । यह हिंदी भाषा के उच्च कोटि के निबंधकार एवं समालोचक के रूप में भी विख्यात हैं। हिंदी के सुप्रसिद्ध साहित्य का गुलाब राय ने हिंदी साहित्य मेंआचार्य रामचंद्र शुक्ल का स्थान निर्धारित करते हुए लिखा है "यह बात निर्विवाद रूप से सत्य है की गद्य साहित्य और विशेषतः निबंध साहित्य की प्रतिष्ठा बढ़ाने में शुक्ला जी का आदित्य है उपन्यास साहित्य में जो स्थान मुंशी प्रेमचंद जी का है वही स्थान निबंध साहित्य में आचार्य रामचंद्र शुक्ल का है।" जीव न परिचय